डॉ. आर. सिद्धार्थन

प्राचार्य
प्रोफेसर, चिकित्सा विभाग
राष्ट्रीय होम्योपैथी मानसिक स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान,कोट्टयम

डॉ. आर. सिद्धार्थन, बी.एच.एम.एस, एम.डी(होम.), पीएच.डी(होम.), ने विनायक मिशन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, सेलम से व्याख्याता के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की। होमियोपैथी में स्नातकोत्तर की पढाई पूरी करने के बाद उसी कॉलेज में ये मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष बने। उन्हें वर्ष 2016 में विनायक मिशन विश्वविद्यालय से पीएच.डी (होम.) से सम्मानित किया गया था। इन्होने विनायक मिशन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, सेलम, तमिलनाडु में एक शोध समन्वयक, संस्थागत नीतिपरक समिति के सदस्य और अध्ययन बोर्ड (पी.जी) के सदस्य के रूप में भी काम किया है। ये विनायक मिशन विश्वविद्यालय के एमडी (होम) छात्रों और पीएचडी (होम.) शोधार्थीयों के लिए मार्गदर्शक भी रहे हैं।

ये साल 2018 में राष्ट्रीय होम्योपैथी मानसिक स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान, कोट्टयम (रा.हो.मा.स्वा.अ.सं) के चिकित्सा विभाग में सह आचार्य के रूप में कार्यरत हुयें। मेडिसिन विभाग के प्राध्यापक/प्रोफेसर बनने के उपरांत इनको प्राचार्य के रूप में पदोन्नत किया गया के । इस कार्यकाल के दौरान, इन्हें पी.जी समन्वयक का काम सौंपा गया और साथ ही रा.हो.मा.स्वा.अ.सं की शैक्षणिक गतिविधियों की रूप रेखा तैयार करने में इन्होने अहम भूमिका निभाया है।

वर्तमान में ये पी.जी छात्रो के मार्गदर्शक और के.यू.एच.एस के पाठ्‍यक्रम समिति (स्नातकोत्तर) के सदस्य के साथ-साथ राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज, कर्नाटक और एन.टी.आर विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश जैसे कई विश्वविद्यालयों के बाहरी परीक्षक हैं। इन्होने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में अपने कार्यों को प्रस्तुत किया है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में इनके 15 प्रकाशन भी हैं।